....................................................................................................................................................................
यहां प्रस्तुत कार्टून या अन्य सामग्री को बिना अनुमति छापना चोरी, कानूनी अपराध और निन्दनीय कार्य है। यह लेखक/रचनाकार के अधिकार का हनन और कॉपीराइट का उल्लंघन है। यह ब्लॉग हमारे सुधी पाठकों के लिये है। इस ब्लॉग के कार्टून, चित्र व फोटो सहित समस्त सामग्री कॉपीराइटेड है जिसका बिना लिखित अनुमति किसी भी वेबसाइट, पुस्तक, समाचार पत्र, सॉफ्टवेयर या अन्य किसी माध्यम में प्रकाशित/उपयोग/वितरण करना मना है। अपनी आवश्यकता के लिए सम्पर्क करने हेतु यहां क्लिक करें-चन्दर

कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

Thursday, September 6, 2012

पाइप

पाइप को माला 
भारत के माननीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति भवन में कार्टूनपन्ना कार्टूनिस्ट चन्दर ने उनका एक  कैरीकेचर भैंट किया। इस कैरीकेचर में पार्श्व में लटकी पाइप की पेण्टिंग को माला पहना दी गयी है। उल्लेखनीय है कि श्री प्रणब मुखर्जी लम्बे समय तक पाइप पीते रहे हैं। उनको लेकर बनाये गये लगभग हर कार्टून में उनके हाथ या मुंह में पाइप दिखाया जाना उनकी विशिष्ट पहचान में शामिल हो गया था। इस कार्टून को देखकर वे मुस्कराये बिना नहीं रह सके और हंसते हुए मुझसे बोले- आपने तो हमारे पाइप को ही माला पहना दिया!
राष्ट्रपति भवन में जाकर उनसे मिलना और यह कार्टून भैंट करना मुझे बहुत अच्छा लगा।
हाल ही में (शनिवार, १ सितम्बर, २०१२ को) राजधानी के कुछ कार्टूनिस्ट उनसे जानेमाने कार्टूनिस्ट (स्वर्गीय) कुट्टी की पहली पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उन्हें आमन्त्रित करने हेतु भैंट करने गये थे। उन्हें लगभग सभी कार्टूनिस्टों ने चित्र भैंट किए।
और जानकारी के लिए लिन्क देखें- कार्टून न्यूज़ हिन्दी
मुझ से फ़ेसबुक पर मिलें

No comments:

Post a Comment

कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

ताज़ा सामग्री